पत्रकारों को बंधक बनाने एवं पत्रकारों के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल
गुन्डई पर उतरे अखिलेश यादव, पत्रकारों की पिटाई के मामले ने पकडा तूल, सपा मुखिया सहित 20 पर दर्ज हुयी एफआईआर मुरादाबाद। अपने प्रेेस वार्ता के समय पत्रकारों के सवाल से भडके सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों व सुरक्षाकर्मियो के सहयोग से पत्रकारों केा बधक बनाने तथा उनकी पिटाई करने का मामला तूल पकडने लगा है। अखिलेश सहित उनके 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालाकि सपा ने भी दो लोगों को फर्जी पत्रकार बताते हुए उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। मिल रही जानकारी के अनुसार प्रकरण उस समय का है जब विगत 11 मार्च को अखिलेश ने शहर के रिजेसी होटल में पत्रकार वार्ता का आयेाजन किया था। बताया जा रहा है इस पत्रकार वार्ता मे कुछ पत्रकारों के सवालो से बुरी तरह झुझलाये अखिलेश ने अपना आपा खोते हुए अपने समर्थको तथा सुरक्षाकर्मियों की मदद से कुछ पत्रकारो ंको बंधक बना लिया तथा उनकी पिटाई भी की। इन्डियन प्रेस अलाइवनेस एसोसिएशन के राष्ट्ीय अध्यक्ष अवधेश परशर की तहरीर पर पुलिस ने अखिलेश यादव सहित उनके 20 अन्य कार्यकर्ताओं के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया है। वही सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने भी कुछ लोगों को फर्जी पत्रकार बताते हुए उनपर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जयवीर सिंह की तहरीर मे बताया गया है कि अपने आपकों पत्रकार बताने वाले फरीद शम्सी तथा उवैदउर्ररहमान ने पूर्व मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोडकर अन्दर धुसने की कोशिष की जब उनको सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोका गया तो उन्हेोनं उनके साथ मारपीट भी की। उन्होनें यह भी आरोप लगाया है कि इसके बाद फरीद ने अपने आपको स्वयं ही जमीन पर गिरा लिया ओैर बेहोश होने का नाटर किया। दोनो पक्षों की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमें पर पुलिस अधीक्षक अमित आनन्द का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है जांच आरभभ भी हो गयी है। होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है जैसे भी तथ्य सामने आयेगें उस अनुसार कार्यवाही की जायेगीं।
टिप्पणियाँ